फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है | film director kaise ban sakte hain 2022

फिल्म-डायरेक्टर-कैसे-बन-सकते-है

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? वेब सीरीज हो, मूवी हो, टीवी सीरियल हो या कोई भी अन्य वीडियो हो, उसमें केवल हीरोइन और हीरो का ही काम नहीं होता, बल्कि किसी भी प्रकार का वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे लोगों की भागीदारी होती है। जिसमें से एक प्रमुख भूमिका फिल्म डायरेक्टर की भी होती है।
किसी भी भाषा में बनाई गई मूवी, सीरीज या सीरियल इत्यादि का निर्माण बिना किसी डायरेक्टर के द्वारा नहीं हो सकता।
बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं, परंतु उन्हें ज्ञात नहीं होता की film director kaise ban sakte hain। इसीलिए आज का यह लेख उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो फिल्म डायरेक्टर या असिस्टेंट डायरेक्टर बनना चाहते हैं।
हम इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि डायरेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा। अतः इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

फिल्म का डायरेक्टर कौन है?

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है जानने से पहले ये जानिए की जब भी हम किसी फिल्म को देखते हैं तो उसका मुख्य कलाकार हीरो व हिरोइन को मानते हैं, परंतु किसी भी फिल्म के निर्माण में हीरोइन या हीरो से अधिक डायरेक्टर की ही भूमिका होती है। किसी भी फिल्म का असली कलाकार डायरेक्टर ही होता है।
फिल्म डायरेक्टर एक निर्देशक होता है जो फिल्म में काम कर रहे कलाकारों को निर्देश देता है कि उन्हें किस तरह से अपना काम करना है फिल्म डायरेक्टर किसी भी फिल्म का एक महत्वपूर्ण और अहम हिस्सा होता है।

फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है?

किसी भी फिल्म का निर्माण एक director के द्वारा ही किया जाता है। किसी फिल्म में किस तरह से, किस जगह पर, किस scene को शूट करना है। कैमरा को किस तरह से किस angle पर रखना है। किस कलाकार को रखना है किसे नही। किसी फिल्म की क्या script होगी, किस तरह से सीन होगा, कलाकारों को रोल समझाना इत्यादि चीजों का निर्णय फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही लिया जाता है।
वह हर छोटी से बड़ी चीज के लिए उतरदायी होता है अर्थात किसी भी फिल्म के निर्माण में डायरेक्टर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है (Required Skills):

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कुछ योग्यताओं का होना बहुत जरूरी होता है। एक सफल डायरेक्टर बनने के लिए आप निम्न योग्यताओं पर जरूर ध्यान दें:-
कैमरा friendly – कैमरे के सामने आने पर शर्म महसूस ना करें या uncomfortable ना हो, अर्थात अच्छी फिल्म का निर्माण करने के लिए कैमरा friendly होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
Time management – Time management एक बहुत बड़ी कला है और हर किसी फिल्म डायरेक्टर में इस skill का होना बहुत जरूरी होता है अन्यथा आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
Team management – एक डायरेक्टर किसी फिल्म making के लिए छोटे से लेकर बड़ी चीज तक responsible होता है, इसीलिए उसे लोगों को हैंडल करने की skill जरूर आनी चाहिए।
बातचीत की कला- एक अच्छे डायरेक्टर में communication skills या फिर यूं कहें कि बातचीत करने की कला होना बहुत ही जरूरी है अर्थात अपनी बात दूसरे लोगों को समझाने मे निपुण होना आवश्यक है।
बजट बनाना – यदि बजट का management सही तरीके से नहीं बनाया जाए तो भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए बजट बनाने की skill का होना महत्वपूर्ण है।
Acting करने की skill – एक सफल फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए एक्टिंग आना जरूरी है। यदि एक्टिंग की जानकारी होगी, तभी आप अन्य कलाकारों को बता सकेंगे कि क्या स्टेप करना बेहतर होगा और किस तरह से करने से बेहतरीन होगा इत्यादि।

फिल्म डायरेक्टर में Career Scope :

Source: Youtube

फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर की बात करें तो एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर कैरियर के बहुत अच्छे scope है। आज के समय में अधिकतर लोग smartphone user है और मनोरंजन के लिए प्रोग्राम, फिल्में और वीडियो देखना पसंद करते हैं।
आप एक फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद किसी भी टीवी चैनल के लिए काम कर सकते हैं। सेंकडो नए टीवी सीरियल आज के समय में टेलीकास्ट होते हैं। यह लोगों के मनोरंजन का एक बेहतरीन विकल्प भी साबित हुए हैं या फिर भोजपुरी, बॉलीवुड या साउथ की फिल्मों में डायरेक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं।
आजकल वेब सीरीज को बहुत अधिक लोकप्रियता मिल रही है तो आप किसी वेब सीरीज में भी काम कर सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?

इस क्षेत्र में सबसे पहले रुचि होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह creativity से भरा क्षेत्र है। यहाँ पर creative लोग अपना सिक्का बहुत आसानी से जमा सकते हैं। यदि आपका mind creative है तो ही आप लोगों के बीच में स्थान बना पाएंगे।
अब यदि आप क्रिएटिव है, तो आपके मन में प्रश्न उठता होगा कि हम फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? तो आपके इस प्रश्न का जवाब यह है कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए एक खास पढ़ाई करनी होती है, जिसे film making course कहा जाता है। इस कोर्स को करने के लिए बारहवीं कक्षा उतीर्ण होना जरूरी है। फिल्म मेकिंग में graduation भी कर सकते हैं।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए practical knowledge होना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको किसी फिल्म इंस्टीट्यूट में थोड़े समय के लिए internship भी करना होगा। इस process को पूरा होने के बाद डायरेक्टर assistant की नौकरी आसानी से मिल जाती है।
आप धीरे-धीरे इस से सीख कर अपनी skills को और बेहतर बनाकर फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।

Film Director Kaise Ban Sakte Hain उसका कोर्स :

बहुत सारे ऐसे courses मौजूद है, जिन्हें आप फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कर सकते हैं। यह निम्न प्रकार से है:-

  • Film direction मे certificates
    फिल्म डायरेक्टर के तौर पर certificates लेने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 1 साल का समय लग सकता है। यह कोर्स आप दसवीं कक्षा के बाद भी कर सकते हैं। फिल्म direction में सर्टिफिकेट लेने के लिए आपका लगभग 20,000 से लेकर 40000 तक का खर्चा हो सकता है।
  • Film direction मे diploma
    इसमें दो तरह से डिप्लोमा किया जा सकता है, पहला दसवीं कक्षा पूरी करने के बाद और दूसरा 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद। यह आप पर निर्भर है कि आप किस तरह का चुनाव करते हैं। यह डिप्लोमा 2 वर्ष का होता है और इसमें लगभग 40 से 80 हजार तक का खर्चा आ जाता है।
  • Film direction मे graduation
    अधिकतर बड़े फिल्म डायरेक्टर के पास यह डिग्री होती ही है। यदि आप सच में passionate है तो आपको फिल्म डायरेक्शन में graduation की उपाधि जरूर लेनी चाहिए। इसे करने में 3 साल का समय लग जाता है और इसमें खर्चा लगभग 100000 से लेकर 300000 के बीच में होता है।
  • Film direction मे post graduation
    यदि आप फिल्म डायरेक्शन में एक नई ऊंचाई छूना चाहते हैं या फिर सीनियर postion पर जाना चाहते हैं या बड़ा काम पाने की चाहत रखते हैं, तो उसके लिए आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
    इसके लिए पहले आपको ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य होता है। पोस्ट ग्रेजुएशन पुरा करने के लिए 2 साल का समय लग जाता है, जिसमें लगभग 1 से 2 लाख का खर्चा होता है।
  • कुछ फिल्म डायरेक्टर कोर्स के नाम निम्न प्रकार से है:-
    ● Bachelor in cinematic
    ● Bachelor in film direction
    ● PG in film direction
    ● PG diploma in media and communication
    ● Bsc in cinema + diploma in direction
    ● PG diploma in film and TV production
    ● Diploma and PG diploma in film direction

भारत मे फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए Colleges :

भारत में मौजूद कुछ best फिल्म इंस्टीट्यूट की list इस प्रकार है:-
● National Institute of design
● National school of drama Delhi
● Arena animation Banglore
● Whistling woods international Institute of film Mumbai
● Film and television Institute of India
● Satyajit Ray films and television Institute kolkata

World मे फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए Colleges :

दुनिया भर मे मौजूद कुछ कॉलेज के नाम
● American film Institute
● Loyola Marymount university
● California Institute of the art
● La Femis
● Beijing film academy

Film director के कार्य क्षेत्र :

डायरेक्टर बनने के बाद आप निम्न क्षेत्र में कार्य कर सकते है:-
● TV serial
● YouTube
● Web series
● Advertisements
● Bhojpuri cinema
● South cinema
● Documentary films
● Bollywood movies
● Educational movies

फिल्म निर्देशक की सैलरी कितनी होती है?

शुरुआत में यदि आप असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू करते हैं, तो आप की महीने भर की तनख्वाह 20000 से लेकर 30000 तक हो सकती है और जैसे-जैसे आपका अनुभव और skills बढ़ते जाते हैं।
तो यह 50 हजार महिना भी हो सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी फिल्म को डायरेक्ट करते हैं जिनका कम बजट होता है, उन्हें डायरेक्ट करने पर आप 200000 से 500000 महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है या फिल्म डायरेक्टर job कैसे प्राप्त करे?

यदि आपने फिल्म डायरेक्टर बनने का कोर्स अभी पूरा किया है तो यह सवाल आता है कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बने? तो आपको बता दें कि आप फिल्म डायरेक्टर की नौकरी ढूंढने के लिए किसी institute या ड्रामा कॉलेज मे पहले assistant director की नौकरी ढूंढने का प्रयास करेंमल।
क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो पहले से ही इस इंडस्ट्री में काम कर रहे होते हैं। आप उनके साथ अपना परिचय बढ़ा कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपको experience हो गया है तो आप किसी भी प्रोडक्शन हाउस में जाकर अपना इंटरव्यू दे सकते हैं और अपने skills के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर या फिल्म डायरेक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म डायरेक्टर की कोई vacancy नहीं निकलती है परंतु आप creativity और experience के आधार पर आपको आसानी से किसी भी film प्रोडक्शन हाउस में फिल्म डायरेक्टर की नौकरी मिल सकती है। आप अपने काम के आधार पर धीरे धीरे पहचान बना कर बड़ा काम पा सकते हैं।

भारत के top 5 फिल्म डायरेक्टर :

आइए अब हम भारत के ऑल टाइम फेमस फिल्म डायरेक्टर के बारे में जानते हैं, जो हमेशा ही फिल्म डायरेक्टर के रूप में प्रसिध् रहे हैं और उनका नाम आज भी बेस्ट फिल्म डायरेक्टर ऑल टाइम की list में दर्ज किया है। यह निम्न है:-
● गुरुदत्त
● राजकुमार हिरानी
● राज कपूर
● श्रीराम राघवन
● करण जौहर

Film क्या है?

अक्सर जब भी film शब्द को सुनते हैं तो जहन मे सबसे पहली चीज movie आती है। यदि आप केवल मूवी के लिए फिल्म सोचते हैं तो आप गलत है, क्योंकि फिल्म का अर्थ मूवी नहीं होता, बल्कि फिल्म किसी भी तरह वीडियो है जिसमें हम कई तरह के कलाकारों को perform करते हुए देखते हैं।
यह फिल्म किसी भी तरह की हो सकती है और किसी भी भाषा में हो सकती है। हर फिल्म में कहानी होती है और हर किसी फिल्म में कहानी को दर्शाने के लिए कलाकारों का अभिनय करना जरूरी होता है। इसीलिए यह केवल एक मूवी हो नही, अपितु एक web series हो सकती है, टीवी सीरियल हो सकता है या कोई भी शॉट वीडियो हो सकती है।

एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?

यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका कोई आसान उत्तर नहीं है, क्योंकि एक सफल निर्देशक के लिए कई अलग-अलग गुण होते हैं। हालांकि, कुछ प्रमुख गुण जो सभी अच्छे निर्देशक साझा करते हैं, उनमें कहानी कहने की क्षमता, दृश्य रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल शामिल हैं।

एक अच्छे फिल्म निर्देशक को कहानी कहने में सक्षम होना चाहिए। इसका मतलब है कि फिल्म के लिए अपने दृष्टिकोण को संप्रेषित करने और उस दृष्टि के साथ कलाकारों और चालक दल को बोर्ड पर लाने में सक्षम होना। एक निर्देशक को अपने विचारों को स्पष्ट रूप से और दृढ़ता से व्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए ताकि दूसरों को अपनी परियोजना में खरीदने के लिए प्रेरित किया जा सके। एक अच्छे फिल्म निर्देशक के पास कहानी कहने में सक्षम होने के साथ-साथ दृश्य रचनात्मकता भी होनी चाहिए। यह गुण ही है जो एक निर्देशक को फिल्म के लिए अपनी अनूठी दृष्टि को बड़े पर्दे पर जीवंत करने की अनुमति देता है।

फिल्म डायरेक्टर Pros & Cons:

Pros: निर्देशक रचनात्मक होते हैं और बड़े पर्दे पर अपनी दृष्टि को जीवंत करते हैं। अंतिम उत्पाद पर भी उनका बहुत अधिक नियंत्रण होता है और वे अपनी पसंद के अनुसार परियोजना को आकार दे सकते हैं।
Cons: लंबे समय और तंग समय सीमा के साथ निर्देशन एक बहुत ही तनावपूर्ण काम हो सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए भी बहुत दबाव है कि फिल्म समीक्षकों और व्यावसायिक रूप से सफल हो

निष्कर्ष

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है: दोस्तों, हमने आपको इस लेख के माध्यम से फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आई होगी। यदि आप अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

FAQs
Q. 1 फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है: कम से कम qualification क्या चाहिए?
Ans. 12वीं कक्षा पास होना
Q. 2 फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?
Ans. फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको क्षेत्र में graduation करनी होगी।
Q. 3 असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?
Ans. असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए पहले आप उस क्षेत्र में बीएससी और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करें।
Q. 4 प्रोड्यूसर और डायरेक्टर में क्या अंतर होता है?
Ans. प्रोड्यूसर किसी फिल्म में अपना पैसा लगाता है और डायरेक्टर उस फिल्म का निर्माण करता है।
Q. 5 क्या कोई भी फिल्म डायरेक्टर बन सकता है?
Ans. हां, कोई भी फिल्म डायरेक्टर बन सकता है।

Thanks From Team LAALI – Best Hindi Site

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है | film director kaise ban sakte hain 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top