हिंदुस्तान का सबसे अच्छा स्टीम आयरन 2022 | Best Steam Iron

Best Steam Iron

आज के जमाने में हमारे पास हमारे जिंदगी को आसान बनाने के लिए बहुत सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के नए नए मशीन आते जाते रहते हैं उनमें से एक है स्टीम आयरन. आजकल मार्केट में बहुत सारे आयरन अवेलेबल है परंतु सबसे अच्छा काम देने वाला लाभदायक आयरन होता है स्टीम आयरन.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदुस्तान का सबसे अच्छा 3 स्टीम आयरन. इससे पहले कि आप इधर उधर कहीं जाकर स्टीम आयरन ले हम आपके लिए फीचर से भरपूर और सस्ता सुंदर मजबूत स्टीम आयरन का लिस्ट जॉकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों में दोनों जगह उपलब्ध है उसका लिस्ट आपके लिए लाए हैं. हमको आशा है कि यहां आपको आपका पसंदीदा स्टीम आयरन चुनने में आसानी होगी और आप फाइनल करके एक स्टीम आयरन अपने लिए जरूर खरीदेंगे.

आयरन का इस्तेमाल:

हम आयरन का इस्तेमाल कपड़ों को इस्त्री करने के लिए करते हैं. बिना स्त्री के कपड़े पहनने में अच्छे नहीं दिखते और सामने वाला अगर आपको कोई देखेगा तो आपका इंप्रेशन खराब हो जाता है. कहीं भी अगर शादी ब्याह या फिर किसी मीटिंग में या फिर स्कूल या कॉलेज को भी अगर आप जाते हैं तो अच्छा यह रहता है कि कपड़े आपके आयरन होने से सामने वाले पर एक अच्छा इंप्रेशन गिरता है जिससे कि आपका होने वाला काम आसानी से हो जाता है.
आजकल तो मार्केट में बहुत सारे स्टीम आयरन उपलब्ध है लेकिन हम आपके लिए आपके जरूरत के अनुसार सबसे अच्छे स्टीम आयरन का लिस्ट बनाए हैं जोकि आपके काम को आसान कर देंगे और आपके कपड़े चुटकियों में स्त्री हो जाएंगे.

1. Philips GC1905 1440-Watt Steam Iron with Spray

यह स्टीम आयरन आपको 13 ग्राम प्रति मिनट के हिसाब से स्टीम प्रदान करता है. इसका बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन काफी अच्छा है और यह स्टीम आयरन आपको 2 साल के वारंटी के साथ आता है. यह फिलिप्स कंपनी का जाना माना स्ट्रीम आयरन है जोकि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन वेबसाइट मैं बहुत प्रसिद्ध है और बहुत बिकता है. आप तो जानते ही होंगे फिलिप्स कैसा कंपनी है उस हिसाब से यह आयरन भी एक अच्छा काम देने वाला आयरन है.

इसमें आप स्टीम अपने हिसाब से कम ज्यादा करके आयरन कर सकते हैं जिसमें कि आपको कम ज्यादा करने के लिए ऑप्शन दिया गया है जो कि कपड़ों को बहुत अच्छे तरीके से आयरन करके देता है.
इसकी अच्छी बातें देखा जाए तो लोगों ने इसका एलुमिनियम सोलप्लेट का काफी तारीफ किया है उसके साथ साथ इसका कंटीन्यूअस स्टीम सप्लाई और 2 साल की वारंटी को काफी अच्छा फीचर बताया है और उसी हिसाब से ही उरई में देखा जाए तो लोगों ने कहा है कि यह थोड़ा बल्कि है और भारी है.

2. Bajaj Majesty MX 3 1250 Watt Steam Iron

यह स्टीम आयरन बजाज कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसको मार्केटिंग भी बजाज कंपनी ही करती है. इस स्टीम आयरन का स्टीम जहां से निकलता है वह बहुत ही शक्तिशाली है और आसानी से कपड़ों में जो भी मोड़ दिया फिर लाइन मौजूद रहती है सब को हटाने में काबिल रहता है और आपका कपड़ा पूरा अच्छे प्रकार से आयरन हो जाता है जिससे कि आपके हाथों और कलाइयों में बिल्कुल ही परिसर नहीं करता और आप किसी भी कपड़े को आसानी से आयरन कर सकते हैं.

इस स्टीम आयरन में जो तार दी गई है वह 300 डिग्री घूमने का काबिलियत रखता है और बिल्कुल ही उलझता नहीं है जिससे कि आपको आयरन करने में बहुत सुविधा मिलती है उसका पानी का टैंक कैपेसिटी डेढ़ सौ एम एल का है जो कि अपने आप ही भूल सकता है. यह आयरन भी आपको बजाज के तरफ से 2 साल का गारंटी प्रदान करता है और इसका कीमत देखा जाए तो बाकी आयरन से बहुत सस्ता है और सुंदर भी है उसके साथ साथ मजबूत भी है.

इसको अच्छाइयों की बात की जाए तो लोगों ने बताया है कि इसका जोश टीम छोड़ने का प्रक्रिया है वह काफी अच्छा है और इसमें आप सीधे कपड़ों में भी आयरन कर सकते हैं जो कि एक काफी अच्छी बात है परंतु इसकी बुराइयों की बात की जाए तो किसी किसी ने उसके पानी के स्टोरेज में से कभी-कभी पानी का लीक होने का प्रॉब्लम बताया है.

3. Usha Steam Pro SI 3713 1300 Watt Steam Iron

हमारे सबसे अच्छे स्टीम आयरन के लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है उषा के तरफ से यह उषा स्टीम प्रो आयरन स्टीम आयरन का खासियत यही है कि इसका जो आयरन का प्लेट है उसमें एक नॉन स्टिक का कोटिंग किया गया है जिससे कि स्टीम आयरन में कभी-कभार कपड़ा के साथ आयरन प्लेट जब चिपक जाता है पानी के कारण उसी का ध्यान रखते हुए यह आयरन में एक नॉन स्टिक कोटिंग किया गया है जिससे कि आयरन का प्लेट और कपड़ा कभी ना चिपके.

इस आयरन में स्टीम जाने के लिए 19 होल्स किए गए हैं जिससे कि टीम सभी जगह से जा सकती है और किसी भी प्रकार के कपड़े को आसानी से आयरन कर सकता है. आयरन में आपको सेफ्टी फीचर भी मिल जाता है जिससे कि अगर आपका आयरन कभी कबार कुछ ज्यादा गरम हो जाए तो यह आयरन अपने आप बंद होने का क्षमता रखता है जिससे कि आपका कपड़ा कभी नहीं जलता और ज्यादा गर्मी के कारण कपड़ों में आग लगना भी मुमकिन नहीं हो पाता है. ऐसी छोटी-छोटी चीजें भविष्य में आने वाली बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को टाल देते हैं इसीलिए कभी भी किसी फीचर को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए चाहे वह कितनी भी छोटी फीचर क्यों ना हो.

स्टीम आयरन खरीदते समय क्या ध्यान दें:

किसी भी स्टीम आयरन खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि सबसे पहले फीचर का बात किया जाए तो वह है स्टीम स्टोरेज एरिया का अपने आप साफ होना. अगर पानी जिस जगह में रहता है उस जगह अगर मेले से भर जाती है तो उसमें से जो स्टीम निकलेगा वह भी मेले से भरा हुआ होगा उस हिसाब से टीम आयरन लेने से पहले उस आयरन में पानी स्टोरेज करने का जगह की सफाई उस आयरन खुद ही कर सकेगा उसका ध्यान आप जरूर दें.

दूसरा चीज अब यह ध्यान दें की स्टीम आयरन का स्टीम और टेंपरेचर आप आसानी से कम और ज्यादा कपड़ों के अनुसार कर सके. मान लीजिए स्टीम आयरन में बस एक ही टेंपरेचर मौजूद हो तो आपका आयरन करने के समय बहुत दिक्कत महसूस करना अनिवार्य है. बहुत सारे कपड़े बहुत सारे प्रकार के मटेरियल से बने हुए रहते हैं जिनको अलग-अलग टेंपरेचर में आयरन क्या जाता है उसी को नजर में रखते हुए टीम आयरन में टेंपरेचर कंट्रोल और टीम कंट्रोल का फीचर अवश्य होना चाहिए.

Kon Sa Steam Iron Le:

हमने आपको हिंदुस्तान में उपलब्ध सबसे अच्छे 3 स्टीम आयरन के बारे में बताया और उनमें क्या खासियत है और क्या कमी है उसको भी आपको बताया है इससे हम आशा करते हैं कि आपको आपका पसंदीदा स्टीम आयरन चुनने में आसानी हुई होगी और अभी तक आपने फाइनल कर लिया होगा कि आप कौन सा स्टीम आयरन खरीदने वाले हैं और अपने कपड़े को एक अच्छे से आयरन प्रदान करने वाले हैं.

हिंदुस्तान का सबसे अच्छा स्टीम आयरन 2022 | Best Steam Iron

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top