क्या आप सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जानना चाहते हैं? तो मैं आपको बता दूं कि आप सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी ढूंढते ढूंढते बिल्कुल सही जगह पर आए हैं . हमने इस आर्टिकल को कुछ इस प्रकार से लिखा है कि आपको यह पता चल सके की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी और आपको यह पूछना भी ना पड़े की सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ.
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जानने के लिए कई सारे Apps और Websites है, लेकिन हमने आपके लिए कुछ गिने-चुने और भरोसेमंद एप्स और वेबसाइट लिस्ट किए हैं और बड़ी ही अच्छी तरह से स्टेप बाय स्टेप आप को समझाने की कोशिश की है कि आप यह जान सके की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी.
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी कैसे पता करें :
sabase paas kee kiraana dukaan kab tak khulee rahegee: सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह पता करने के लिए नीचे दिए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें. अगर आपके हाथ में आपका मोबाइल है या फिर लैपटॉप है अगर नहीं पी है तो फिर आप किसी से उनका मोबाइल या फिर लैपटॉप मांगे भी यह पता कर सकते हैं कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी.
1. Google Maps
गूगल मैप्स के द्वारा सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जानना सबसे ही आसान है. अगर आप अभी तक इस प्रक्रिया को नहीं जानते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको स्टेप बाय स्टेप बड़ी ही simple से समझाने की कोशिश किए हैं और आशा करते हैं कि आप इसे समझ ही लेंगे.
Step 1:
अपने मोबाइल या लैपटॉप में सबसे पहले गूगल मैप्स खोलिए
Step 2:
फिर वहां पर ऊपर में Search Bar होगा, वहां टाइप कीजिए “kirana store” या “किराना स्टोर” या “kirana store near me” या “kirana shop” अथवा “kirana shop near me”. अगर आपको अंग्रेजी आती है तो आप अंग्रेजी में भी टाइप कर सकते हैं English टाइप करना है तो आप लिख सकते हैं कि “grocery store” or “grocery store near me”.

Step 3:
- किराना स्टोर,
- kirana store,
- kirana store near,
- kirana shop,
- kirana shop near me,
- grocery store,
- grocery store near me
ऊपर दिए गए किसी भी चीज को टाइप करने के बाद आप search में क्लिक कर दीजिए. इसके बाद आपको इन सभी के रिजल्ट मिल जाएंगे.
सभी दुकानों की list मैं आपको उन सभी किराना दुकान या किराना स्टोर के खुलने की टाइमिंग लिखी हुई मिल जाएगी जिससे आपको यह आसानी से पता चल जाएगा की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी.

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ :
जैसे ही हमने आपको ऊपर बताया उन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको आसपास की सभी किराना दुकान का पता दिख गया होगा. जैसे कि आपको सबसे फास्ट की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ जानना है आप अपने लोकेशन से सबसे पास की किराना दुकान को सिलेक्ट कीजिए.
उसी सबसे पास की किराना दुकान की डिटेल्स page में आपको एक डायरेक्शन/ Directions बोल के एक बटन होगा. जब आप उसको क्लिक करेंगे तो आपको आपके सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता गूगल मैप्स दिखा देगा.
सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता का जो बटन हमने अभी आपको बताया उसको क्लिक करने के बाद आपको जो रास्ता दिखेगा उसमें आप देख सकते हैं आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिख रहे हैं, जैसे कि आप किसी एक को चुन सकते हैं.

अगर आप पैदल जाना चाहते हैं तो पैदल वाला ऑप्शन उसका कीजिए अगर आप मोटरसाइकिल या फिर किसी कार में है तो आप उस वाले ऑप्शन को क्लिक कीजिए. तो कुछ इस प्रकार से सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ का उत्तर जान सकते हैं.
2. Justdail
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जाने के लिए दूसरा तरीका है Justdail.
Step 1:
सबसे पहले आप Justdail.com आपके मोबाइल या फिर लैपटॉप से ओपन कीजिए.
Step2:
वेबसाइट को खोलते ही आपको सबसे पहले लोकेशन देखने को मिल जाएगा. आप जिस भी जगह की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जानना चाहते हैं उस जगह का लोकेशन वहां पर डाल सकते हैं

Step 3:
जिस प्रकार से हमने आपको गूगल मैप्स में सर्च करने को बोला था कुछ उस प्रकार से यहां भी आप इस चीजों को सर्च कर सकते हैं
- किराना स्टोर,
- kirana store,
- kirana store near,
- kirana shop,
- kirana shop near me,
- grocery store,
- grocery store near me

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ :
जिस प्रकार से आपने सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ गूगल मैप्स में देखा था कुछ उसी प्रकार ही Justdail मैं भी होता है. ऐसे ही आपको सभी पास की किराना दुकान की लिस्ट मिल जाएगी आप एक-एक करके उन सभी दुकानों का डिटेल्स देख सकते हैं. उन सभी दुकानों के डिटेल्स पेज में आपको MAP का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जैसे ही आप उसको क्लिक करेंगे आपको वहां एक मैप में ले जाएगा जिसमें कि आप अपनी लोकेशन से आपके पसंदीदा सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता जान सकते हैं.

जैसे कि आपने जाना सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी कैसे पता लगाया जा सकता है कुछ उसी प्रकार से हमें यह आशा है कि आपको सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ का भी उत्तर मिल गया होगा.
Regards; Team LAALI